Saturday 27 November 2021

Golden opportunity to invest in public cryptocurrencies vs private cryptocurrencies

Golden opportunity to invest in cryptocurrencies 

                                            

public cryptocurrencies vs private cryptocurrencies
public cryptocurrencies vs private cryptocurrencies by PMO INDIA



Is cryptocurrency ready to touch the sky, get 9 times return in just 4 hours? What do you think the Modi government will be able to stop the cryptocurrency, about which Modi himself has said it is not possible to stop it, but it should not fall into the wrong hands. Then it is clear from this that Modi is not going to ban completely, it is the media that is drowning people's money by intimidation. Whether it is the stock market or the cryptocurrency market, the media is only responsible for bringing the market up and down. All Cryptocurrencies may not be BAN. Only BAN Private Cryptocurrencies?



29-11-2021 Breaking News No BAN??????



आसमान छूने को तैयार है क्रिप्टोकरेंसी मात्र 4 घण्टे में ही पाये 9 गुना रिटर्न ?  आपको क्या लगता है मोदी सरकार रोक पायेगी क्रिप्टोकरेंसी को जिसके बारे खुद मोदी ने कहा है इसे रोक पाना संभव नहीं है लेकिन ये किसी गलत हाथों में न जाये । तब इससे स्पष्ट है कि मोदी पूरी तरह से बैन नही लगाने वाले है ये मीडिया ही है जो लोगो का पैसा डुबा रही है डराकर। चाहे शेयर मार्केट हो या क्रिप्टोकरेंसी बाजार मीडिया सिर्फ मार्केट को उपर-नीचे लाने के लिये उत्तरदायी है।

Saturday 2 January 2021

Saturday 17 October 2020

जैविक खाद बनाने की विधि डाॅ. राजीव दीक्षित द्वारा

 जैविक खाद बनाने की विधि डाॅ. राजीव दीक्षित द्वारा

एक एकड़ या ढाई बीघा जमीन हेतु जैविक खाद बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता की होती हैः-


1. भैस अथवा गाय का गोबर- 10 किलो.
2. गौमूत्र-10 लीटर
3. पुराना गुड़- 1 किलो.
4. दाल का आटा-1 किलो. (कोई भी एक दाल का)
5. पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे की मिट्टी-1 किलो.


किसी भी प्लास्टिक अथवा लोहे के ड्रम में ऊपर दी गई सामग्री को हाथ अथवा किसी लकड़ी से मिला कर 15 दिनों के लिये पेड़ की छाँव अथवा किसी छाँव वाले स्थान पर कपड़े से बाँधकर तथा किसी ढक्कन से ढक कर रखें।

15 दिनों में आपका खाद बनकर तैैयार हो जायेगा जिसमें आप कम से कम 100 लीटर तथा अधिकतम 200 लीटर पानी मिला सकते है।

जिसका छिड़काव आप बोवनी करने से पहले जमीन हकवाने अथवा जुताई के एक दिन बाद में कर सकते है इसके चार दिन बाद आप अपनी फसल की बोवनी कर सकते है। और बोबनी के 20 दिन के अंतराल से  दोबारा से छिड़काव कर सकते है।  आप इस प्रक्रिया को फसल कितने माह की है उसके हिसाब से पुनः 20 दिन के अंतराल से फसल आने तक छिड़काव कर सकते है।

Tuesday 14 July 2020

K.P. Sharma oli सत्ता की भूख या पापी पेट या साजिश कुछ बड़ा करने की


K.P. Sharma oli सत्ता की भूख या पापी पेट या साजिश कुछ बड़ा करने की
KP Sharma oli Nepal

K.P. Sharma oli सत्ता की भूख या पापी पेट या साजिश कुछ बड़ा करने की? 

Nepal के प्रधानमंत्री ओली ने दिया  विवादित बयान ?
चीन के हनी ट्रैप मे फसे होने का अंदेशा ? 

कहीं ये विवादित बयान देकर भारत मे धार्मिक भावनाओ को भड़का कर देश की छवि खराब करने की चाल तोह नहीं?
अयोध्या और श्री राम मंदिर जैसे मुद्दे जिस पर न्यायपालिका को भी न्याय करने मे 150 वर्ष लग गये उस पर विवादित बयान देकर नेपाल और भारत के लोगों के बीच विवाद खड़ा करना चाहते है ओली ?

जहाँ एक ओर भारत और नेपाल के नागरिक नहीं समझते दो देश, मानते है भारत और नेपाल एक ही देश है। अटुट हिस्सा और प्रेम है एक दूसरे से लेकिन ओली की ये बात चुभ रही है सभी को। 

ये चीन की चाल का बड़ा हिस्सा भी हो सकती है ताकि देश मे तनाव बना रहे ओर न कर पाये तरक्की इसीलिये भारतियों को ऐसी बातों पर नहीं देना चाहिये ध्यान। 

इस समय सभी देशवासियों को हमारे देश की इकोनॉमी को संभालने की जरूरत है और अभी भारत एक अच्छी स्थिति मे है। चीन नही चाहता कि भारत उभरे कोरोना से एवं चीन को हो रहे आर्थिक संकट से निपटने के लिये चीन चाहता है अब भारत नेपाल से उलझा रहे और चीन इसका फायदा उठा कर भारत मे निर्यात बड़ा सके। 

यदि विवादित बयान से भारत मे अस्थिरता या दंगे फेलते है या गृह युद्ध छिड़ जाये तो भारत का आत्म निर्भर होने का सपना टूट जायेगा और आयात बड़ाना होगा चीन से। 

इसीलिये पाकिस्तान और चीन की कई टीम कर रही है फेसबुक twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काम की धार्मिक भावनाओ को भड़का कर और देश के युवाओं को बरगला कर फेला सके नफरत का माहौल। 
क्युकी भारत की एकता ही शक्ति है और असमाजिक तत्वों के द्वारा किये गये कार्यो को सोशल मीडिया मे फेलाते है जिससे आपस का भाई चारा खत्म हो सके। 
सारे देश की एकता ही हमारी जीत है क्युंकि देश के कुछ नेता भी कम नही है ओली से उनके लिये बस सत्ता ही सबकुछ है कभी देश की सेना से सवाल करते है तो कभी सबूत माँगते है। 
इसिलिए प्रत्येक भारतीय को आत्म निर्भर ओर सयम से काम लेने की जरूरत क्युंकि इस प्रकार आगे भी धार्मिक भावनाओ को भड़काया जायेगा। 

Saturday 11 July 2020

7day Lockdown अफवाह फेलने के चलते भोपाल कलेक्टर ने जारी किया वीडियो संदेश share करें अफवाह रोकें

भोपाल लॉक डाउन upcoming Lock down

🔷इब्रहिम गंज क्षेत्र में रविवार से लॉक डाउन

🔶 जिला मजिस्ट्रेट श्री लवानिया ने धारा 144 में  आदेश जारी किए

भोपाल कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी श्री  अविनाश लावनिया ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा  और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हनुमान गंज क्षेत्र के इब्राहिम गंज क्षेत्र में रविवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए है।

इब्रहिम गंज क्षेत्र में 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र की सीमाएं सील रहेंगी, किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, मेडिकल आपातकाल को छोड़कर दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे। बेरिकेटिंग कर क्षेत्र की सीमाओं को बन्द रखा जाएगा।


इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने निर्देश जारी कर इब्रहिम गंज क्षेत्र की सीमाएं सम्बन्धित एस डी एम और नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित की जाएंगी, मेडिकल आपात काल और शव यात्रा को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।  आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नगर निगम के द्वारा की जाएगी।     

कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि इस क्षेत्र में लागातर बढ़ते कोविड संक्रमण और मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, बिना काम के सार्वजनिक जगहों पर घूमने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे क्षेत्र की जनता को संक्रमण से बचाने के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है।